जगराओं :गोदामों में चावल लगवाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले FCI के दो कर्मियो को सी बीआई ने शेलर मालिक की शिकायत पर रंगे हाथ पकड़ा है।
सीबीआई के शिकंजे में फसे अधिकारियों की पहचान पंकज कुमार व वरिंदर कुमार के रूप में हुई है। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियो ने मामले की गहराई से जांच शुरू करते हुए गोदामो की भी जांच शुरू कर दी है।
इस मामले मे एफसीआई विभाग के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। गुरप्रशाद राइस मिल के मालिक बावनदीप सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी कि पंजाब राज गोदाम निगम मुल्लांपुर-बडैच कॉम्प्लेक्स के अधिकारी चावल लगवाने की आड़ मे 50 हजार रिश्वत मांग रहे है।
सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए टेक्निकल असिस्टेंट मैनेजर और वरिंदर कुमार एरिया मैनेजर दोनों कर्मियों को रंगे हाथ 50 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ लिया।
वही इस मामले को लेकर विभाग ने एक निजि कंपनी के मुंशी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई के अधिकारियो ने इस मामले में मीडिया से दूरी बनाकर रखी है।
