लुधियाना : फव्वारा चौक में कैश वैन और एक्टिवा की टक्कर का मामला सामने आया है। इस टक्कर में एक्टिवा सवार महिला की गोद से बच्चा नीचे गिर गया। जिसके बाद राहगीरों ने बच्चे और महिला को उठाया। जिसके बाद एक्टिवा सवार और कैश ड्राइवर के बीच काफी बहस हुई। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।
काफी बहस के बाद कैश वैन के ड्राइवर ने महिला से माफी मांगी। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने कैमरे के सामने अपने अपने पक्ष रखे। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बातचीत की और कहा कि दोनों पक्षों में से कोई भी जब शिकायत दर्ज कराएगा तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।