पंजाबः कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, पगड़ी से राजीव गांधी का बुत किया था साफ

पंजाबः कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, पगड़ी से राजीव गांधी का बुत किया था साफ

पंजाबः कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, पगड़ी से राजीव गांधी का बुत किया था साफ

लुधियाना। कट्टरपंथियों के खिलाफ सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड के खिलाफ पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला दर्ज करवाया है। यह आपराधिक मामला साढ़े तीन साल पहले हुए घटनाक्रम में दर्ज किया गया है। दरअसल मंड ने राजीव गांधी की सलेम टाबरी के एक पार्क में लगी प्रतिमा पर पोती गई कालिख को अपनी पगड़ी उतारकर साफ कर दिया था और इस दौरान सिख मर्यादाओं के बारे में अपशब्द बोले थे।

अर्बन एस्टेट दुगरी के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई थी और अब पुलिस ने गुरसिमरन मंड के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। गाैरतलब है कि 25 दिसंबर 2018 को तब के यूथ अकाली नेता गुरदीप सिंह गोशा ने साथी के साथ मिलकर राजीव गांधी के बुत पर कालिख पोत दी थी और वहां से चले गए थे। इसके बाद मौके पर सबसे पहले मंड पहुंचे थे और पगड़ी उतारकर बुत को साफ कर दिया था। इसके बाद मौके पर कई कांग्रेस नेता और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी पहुंचे थे और बाद में इस बुत को साफ कर दोबारा से रंग रोगन करवा दिया गया था। तब भी मंड द्वारा पगड़ी से बुत साफ करने पर विवाद हो गया था।

दुगरी निवासी मनमीत सिंह ने इसकी शिकायत 12 जुलाई 2021 को इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर को दी थी। जिसमें उसने कहा था कि गुरसिमरन सिंह मंड ने पगड़ी से बुत साफ कर राजीव गांधी को गुरु साहिबान से भी उपर बताया है और उसके द्वारा दिए गए भाष्णों के कारण सिख संगत के मन दुखी हुए हैं। उनकी तरफ से शिकायत के साथ फोटो ग्राफ और मंड के ब्यानों की वीडियो भी दी गई थीं।