गुरदासपुरः एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार खोखे को उड़ाते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार में सवार ड्राइवर समेत चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। एक राहगीर के मुताबिक कार के एयर बैग खुलने से कार सवारों की जान तो बच गई, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आईं।
Punjab: Car blows up kiosk, goes out of control and hits tree, watch video#Punjab #Car #blows #up #kiosk #goes #out #of #RashmikaMandanna #RadhikaMerchant #control #and #hits #tree #watch #video pic.twitter.com/sjfjOodBYx
— Encounter News (@Encounter_India) July 4, 2024
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, गुरदासपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार डाला गांव से आगे तीव्र मोड़ के कारण असंतुलित होकर पहले एक खोखे से टकराई, जिससे खोखा सड़क पर पलट गया और फिर एक पेड़ से जा टकराई। कार के दोनों एयरबैग खुल गए, जिसमें कार सवार लोगों को जान तो बच गई लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस के देरी से आने से पास के एक घर के परिजन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि जल्द घायलों से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल उन्होंने कार को अपने कब्जे में ले लिया है।