लुधियानाः शहर में आए दिन चोरी और लुटपाट की घटनाएं सामने आ रही हैं, लुटेरों के साथ-साथ टिन चोर भी लुधियाना में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। लुधियाना शहर के तीन अलग-अलग इलाकों की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा में सवार चोर चौड़ा बाजार इलाके से सीवरेज के ढ़क्कन चोरी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी और ओर सी.सी.टी.वी. में देखा जा सकता है कि सेंटरल टाउन के इलाके में घर के बाहर खड़ी गाड़ियां में से बैटरी चोरी की जा रही है। इस इलाके में लगभग 8 गाड़ियों की बैटरीयां चोरी की जा चुकी है, यह घटनाए सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। चोरों ने घर बाहर पड़े हुए गमले तक को नहीं छोड़ा, हंबड़ा रोड़ पर पर स्थित एक घर बाहर की सीसीटीवी फूटेज वायरल हो रही है, जिसमें एक घर बाहर पड़े गमलों को चोर एक्टिवा पर लेकर जा रहै हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है।