पठानकोट/अनमोलः शहर के सैली रोड ऑडिटोरियम के पास गोलियां चलने का मामला सामने आया है। देर रात रंजिशन पूर्व सैनिक द्वारा हवा में गोलियां चलाई गई। इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा आरोपी से i20 गाड़ी, पिस्तौल, और 2 खाली खोल बरामद किये गए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैली रोड ऑडिटोरियम के पास किसी बात को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान पूर्व सैनिक द्वारा अपने लाइसेंसी पिस्तौल से हवा में फायरिंग की गई। जिसको लेकर दूसरे गुट द्वारा फायरिंग की शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करके आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है।
इस दौरान फायर किए गए 2 खाली खोल भी बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपी से i20 गाड़ी सहित उसकी पिस्तौल को कब्जे में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग करके दहशत का माहौल फैलाने वाले पूर्व सैनिक को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।