अमृतसर। अजनाला के नजदीक पड़ते गांव लखोवाल में एक गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस गोली कांड में एक युवक की मौत हो गई है और दो नौजवान जख्मी हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गांव में स्थित एक घर में हमलावरों ने धावा बोलते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान घर में मौजूद एक सदस्य की मौत हो गई और बाकी सदस्यों को चोटें लगी हैं। गोलियां चलने से इलाके में दहशत फैल गई। घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हवेली में बैठे हुए थे तभी कुछ अज्ञात लोगों ने वहां पहुंचकर उन पर फायरिंग कर दी और गोलियां चलाने के बाद फरार हो गए।
एसएसपी सतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि लाखोवाल गांव में कुछ युवकों पर फायरिंग की घटना हुई है। जिसके बाद वह खुद मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
