अमृतसरः शहर में आए दिन गोलियां चलने के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला अमृतसर के मजीठा रोड़ से सामने आया है। जहां एक होटल में देर रात गोली चली। गोली चलने से होटल में काम करने वाला एक नौजवान घायल हो गया। जिसे अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस संबंध में घायल युवक और उसके परिजनों ने बताया कि होटल में दो कमरे बुक थे और उन कमरों में 3 युवक किसी से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद कमरे में चीख-पुकार शुरू हो गई। इस दौरान 3 लोग पैसे लेकर भागने लगे। लेकिन होटल के मैनेजर और कर्मचारी उन्हें रोकने के लिए आगे आए और उक्त 3 लोगों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे होटल कर्मचारी मनरूप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अमृतसर हल्का उत्तरी के एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि फरीदकोट निवासी गगनदीप कुमार और उत्तराखंड निवासी रोहित सिंह दोनों ही 2 दिन जेके होटल में ठहरे हुए थे। वह लोग मोहाली में इमीग्रेशन का काम करते हैं। उन्होंने दुबई में रहने वाले जतिंदर सिंह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने के लिए बात की और उनकी अंतिम बातचीत लगभग 25 लाख पर हुई थी। उन्होंने कहा कि देर रात जब उन्होंने लड़कियों को विदेश भेजने के लिए दिल्ली भेजा तो एजेंटों ने जितेंदर सिंह से मांग की कि वह पैसे शो करें। उसके बाद ही लड़कियों की टिकट या वीजा वह देंगे।
इसके बाद जब उन्होंने करीब 16 लाख रुपये निकाल कर रख दिए तो जतिंदर ने अपने भाई रविंदर सिंह को दुबई भेजा और उसके साथ 3 अन्य लड़कों के साथ जतिंदर होटल में आ गया। जहां चारों युवकों ने होटल में उनसे पैसे लेकर गिनने शुरू कर दिए। जिसके बाद उन्हें कमरे में बंद कर दिया और पैसे लेकर उन्होंने भागने की कोशिश की। इस दौरान जब दोनों युवक चिल्लाए तो जेके होटल के मनरूप सिंह नाम के मैनेजर और उसके दो अन्य काम करने वाले लड़कों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जिसके बाद उक्त हमलावारों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस घटना में मनरूप सिंह के हाथ में गोली लग गई। पुलिस ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।