अमृतसर: शहर के हाईफाई रिसोर्ट में शादी समारोह में पुलिस व लुटेरों में गोलियां चलने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार तरनतारन रोड पर वरपाल गांव में हाईफाई रिसोर्ट के नाम से एक पैलेस में शादी चल रही थी इस दौरान मुठभेड़ हुई। इस दौरान लुटेरे पुलिस से बचने के लिए रिसोर्ट चल रहे शादी समारोह में घुस गए। पुलिस को सूचना मिली की 3 लुटेरे हाईफाई रिसोर्ट में चल रहे शादी समारोह में घुस गए हैं। इसके बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची। लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस इस दौरान 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
डीएसपी सुच्चा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरों ने गन प्वाइंट पर कई वारदातों को अंजाम दिया है। लुटेरों ने टांगरा से वर्ना कार छीनी थी इसके बाद उन्होने फिर एक कार छीनी। आज इनके शादी समारोह में होने की सूचना मिली। आरोपी रिसोर्ट की बैक साइड पर कार पार्किंग के पास थे तभी पुलिस ने इनको घेरा डाल लिया। जानकारी के अनुसार इनके द्वारा गन प्वाइंट पर छीनी कारें रिसोर्ट की पार्किंग में खड़ी थी।