अमृतसर : जिले में रंजिश के चलते फायरिंग व तेजधार हथियार से हमला करने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक चमरंग रोड इलाके में रंजिश के चलते देर रात तेजधार हथियार से हमला गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक के गोली लगी है और 2 युवक गंभीर घायल हो गए। गोली लगने वाले युवक की पहचान वासू के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Punjab: Bullets and sharp weapons fired due to rivalry, watch video#Punjab #Bullets #sharp #weapons #fired #due #rivalry #watch #VideoViral #encounternews #encounterindia pic.twitter.com/ioG5xcLupk
— Encounter News (@Encounter_India) July 30, 2024
इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि हमलावरों ने उनके साथी पर हमला किया और 2 गोलियां चलाकर तेजधार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गए। घटना की यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे चमरंग रोड के रहने वाले है। उन्होंने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का है। देर रात विशाल और उसके साथियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और मेरे साथी पर दो गोलियां चलाई। इस मौके पर प्रीत ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में गोली चलाने का वीडियो भी सामने आया है।
पीड़ित ने बताया कि जिन लोगों ने ये गोलियां चलाईं, उन दोनों के हाथ में पिस्तौल थी। पीड़ित ने कहा कि इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दे दी है। उन्होंने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना बी डिवीजन के पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों ने शिबू को गोली मार दी है। जिसे गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसकी तलाश की जा रही है।