बटाला। शहर के बस स्टैंड के सामने आइलेट सेंटर पर दिनदहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया है। बताय़ा जा रहा है कि के भीड़भाड़ वाले इलाके में बस स्टैंड के सामने आइलेट सेंटर पर दिनदहाड़े गोलियां चली है। गनीमत यह रही कि इस में कोई हताहत नहीं हुआ। लोकिन आइलेट सेंटर की खिड़कियां टूट गईं। मौके पर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दो युवक चेहरा ढंककर साथ आए और फायरिंग कर दी।
वहीं, पुलिस अधिकारियों की माने तो उन्होंने कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और जो सीसीटीवी है उसकी जांच की जाएगी। साथ ही टीमें गठित कर जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।