मानसा – जिले के गांव कोटली कला में आज सुबह आपसी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या दी। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह(26) के तौर पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कुलविंदर अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

इसी दौरान उसी के ही गांव के ही एक युवक ने पुरानी रंजिश के चलते कुलविदंर को गोली मारकर हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह सुबह अपने गांव के बस स्टैंड पर खड़ा था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, आगे की जांच शुरू कर दी है।