फिरोजपुर : गत दिनों से लापता बीडीपीओ कार्यालय में ग्राम सेवक के पद पर तैनात प्रदीप कुमार का शव पुलिस ने अली के रोड बन से लावारिस हालत में बरामद किया है। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप कुमार पिछले शुक्रवार को ड्यूटी पर गया था, लेकिन घर वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने जब कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की तो भी उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
परिजनों ने जब पुलिस से संपर्क किया तो, पुलिस ने उन्हें बताया गया कि एक शव लावारिस हालत में बरामद किया है। जब शव की पहचान हुई तो परिजनों ने उसकी पहचान प्रदीप कुमार के तौर पर बताई। सब इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अली के रोड में सड़क किनारे एक लावारिस शव पड़ा है। जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था।
जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव की पहचान कर ली है। जांच अधिकारी ने बताया कि शव के पास पर्स, मोबाइल फोन या अन्य दस्तावेज नही मिले। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्रवाही की जाएगी।