अमृतसरः पंजाब में चुनावों से पहले सियासी पार्टी के नेता पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जाना शुरू हो गए है। इसी के तहत जंडियाला गुरु में आप पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, कांग्रेस के 4 पार्षद पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। मंत्री हरभजन सिंह ETO की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में हुए शामिल।
वार्ड नंबर 6 के काउंसलर और जंडियाला गुरु शहरी कमेटी के उप प्रधान निर्मल सिंह लाहोरिया आम आदमी पार्टी में शामिल हुए काउंसलर,अमरजीत कौर काउंसलर वार्ड नंबर 9, सुखजिंदर सिंह गोल्डी काउंसलर वार्ड नंबर 10, हरदेव सिंह रिंकू काउंसलर वार्ड नंबर 11 ने कांग्रेस को कहा अलविदा।