गुरदासपुरः पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं देर रात डेरा बाबा नानक में शराब से भरे 2 ट्रक लोगों ने बरामद किए। इस दौरान वहां पर काफी हंगामा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक में 900 पेटी शराब लोड थी, जबकि दूसरा फतेहगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक में 1100 पेटी शराब की लोड थी। दूसरी ओर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने फोन करके उसे बटाला बाईपास पर रोकने के लिए कहा।
लेकिन बटाला बाईपास पहुंचने से पहले लोगों ने शराब से भरे ट्रक को काबू कर लिया। लोगों ने कहा कि ट्रक को थाने ले जाएगा और जिसके ट्रक बटाला बाईपास लाने के लिए कहा कि उसे भी फोन किया जाएगा। वहीं मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि अजनाला की ओर से आ रहे ट्रक से 900 पेटी शराब की बरामद की गई है।
व्यक्ति ने कहा कि एक फतेहगढ़ रोड़ से भी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। व्यक्ति ने कहा कि 2 ट्रकों से कुल 2000 पेटी शराब की बरामद की गई है। उक्त व्यक्ति को काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया गया है। लोगों ने कहा चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस इतनी कमजोर है कि स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2000 पेटी शराब की बरामद की है।
