फरीदकोटः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट में मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन का ऐलान कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध डॉक्टर गुरप्रीत सिंह वांडर को चेयरमैन घोषित किया गया है। नए बने चेयरमैन को सीएम भगवंत मान ने टवीट के जरिए बधाई दी है। सी.एम. मान ने ट्वीट कर कहा कि, ”बाबा फरीद यूनिवर्सिटी फरीदकोट के मैनेजमेंट बोर्ड के चेयरमैन बनने पर प्रसिद्ध डॉ. गुरप्रीत सिंह वांडर को बहुत-बहुत बधाई… बोर्ड के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं.. उम्मीद है कि नया मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा…।
