बठिंडा: कृष्णा कलोनी में एक युवक द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर मोनू शर्मा, सौरव छाबड़ा, सुमित माहेश्वरी एम्बुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस की उपस्थिति में शव को फंदे से नीचे उतारा गया।
वालंटियर मोनू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक युवक की पहचान बिट्टू कुमार पुत्र सन्तोष शाह निवासी गोपालगंज (बिहार) के तौर पर हुई। जो बठिंडा कृष्णा कलोनी अपने मामा के घर रहता था और बठिंडा महाराजा रणजीत सिंह पॉलिटेक्निक कॉलेज में बी-टेक का छात्र था। युवक घर की पहली मंजिल पर रहता था। पुलिस ने शव सिविल अस्पताल पहुँचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
