अमृतसरः मजीठा रोड इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि करीब दो युवकों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। वृद्ध के हाथ-पैर और चेहरा बांधकर उसकी हत्या की गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह मामला लूट की नीयत के साथ या पुरानी रंजिश के कारण किया गया है। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि देर रात हमने आरी से कुछ काटने की आवाज सुनी थी। उन्होंने कहा कि जब हमने अपने बगल वाले घर में देखा तो पहले उन्हें वहां पर कोई दिखाई नहीं दिया।
उसके बाद जब ध्यान से देखा तो एक व्यक्ति बाहर को जाता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि जब साथ वाले घर में देखा तो वहां पर एक अन्य व्यक्ति दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि जब घर का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो बुजुर्ग विजय खन्ना का आरोपियों द्वारा कत्ल कर दिया गया था। पड़ोसी विजय खन्ना के मुंह, हाथ-पैर बंधे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक के बच्चे बच्चे बाहर रहते हैं और वह घर में अकेला रहता था।
बताया जा रहा हैकि मृतक बुजुर्ग की उम्र करीब 75 साल है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। डीसीपी पिरग्या जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मजीठा रोड गली नंबर 3 में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को करीब दो लोगों ने अंजाम दिया है। उनकी टीम के द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
