जांच करने पहुंची सेहत विभाग की टीम, पाई गई कई खामियां
अमृतसरः आज के समय में लोग फास्ट फूड जैसे खाद्य पदार्थों के बहुत शौकीन होते जा रहे हैं। अगर हम बच्चों की बात करें तो आजकल के बच्चे फास्ट फूड बहुत मजे से खाते हैं। वहीं दूसरी ओर आए दिन फास्ट फूड खाने में जीव जंतु निकलने के मामलों में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही है। ताजा मामला रंजीत एवेन्यू में स्थित Apna Chai Wala Restaurant से सामने आया है। जहां रेस्टोरेंट के पिज्जे में सूंडी निकलने की सूचना मिली है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने Apna Chai Wala Restaurant में दबिश और रेस्टोरेंट के खाने की चैकिंग की।
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर के दिलजीत शर्मा परिवार के साथ दहशरे के पर्व पर Apna Chai Wala Restaurant में खाना खाने गए थे। जहां उन्होंने रेस्टोरेंट में बच्चों के लिए पिज्जे का ऑर्डर दिया। उन्होंने रेस्टोरेंट के वेटर से अपनी तरफ से पिज्जा ऑर्डर किया, कुछ देर बाद जब वह वेटर पीजे का ऑर्डर लेकर आए तो जैसे ही पिज्जा टेबल पर आया तो परिवार के लोगों ने देखा कि उसमें जिंदा सूंडी हैं, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत रेस्टोरेंट के मालिक शिकायत की। इस दौरान परिवार ने पिज्जे में जिंदा सूंडी चलती हुई दिखाई। जिसके बाद रेस्टोरेंट मालिक को दिलजीत शर्मा ने अपने परिवार से माफी मांगने के लिए कहा, ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना हो।
बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर दिलजीत शर्मा के द्वारा सेहत विभाग को शिकायत की गई। जिसके बाद सेहत विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्टोरेंट के खाने की जांच की। इस दौरान सेहत विभाग के अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में जांच के दौरान काफी खामियां पाई गई। जिसके चलते बाद में स्वास्थ्य विभाग ने चाय रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया और उनके सामान के सैंपल भी लिए गए। सेहत विभाग द्वारा रेस्टोरेंट के मालिक को चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में ऐसी कोई खामी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।