संगरूरः पंजाब में चाइना डोर पर डीजीपी गौरव यादव द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद कुछ लोग अभी भी चोरी छिपे डोर को बेच रहे है। बीते दिन ही लुधियाना में चाइना डोर की चपेट में आने से 4 वर्षीय बच्चे के मुंह पर 120 टांके लगे थे। वहीं अब तपा मंडी में स्थित बाजीगर बस्ती से एक ओर बच्चे का चाइना डोर की चपेट में आने का मामला सामने आया है। बाजीगर बस्ती में चाइना डोर की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे के कान के निचले हिस्से पर चाइना डोर लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
चाइना डोर की चपेट में आने से घायल बच्चे के कई टांके लगे है। बाजीगर बस्ती निवासी लखविंदर के सिर के एक तरफ चाइना डोर लग गई जबकि सिर पर लिपटी डोर टूटने का नाम नहीं ले रही थी। डोर के सिर में फंसने के बाद गंभीर रूप से घायल हुए लखविंदर को उसके माता-पिता उसे डॉ. नरेश अस्पताल के लेकर गए।घटना के संबंध में डॉ. नरेश बंसल ने बताया कि बच्चे के कान और निचले हिस्से में कई टांके लगे हैं और बच्चे की हालत स्थिर है। बच्चे के परिजनों ने चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।