गुरदासपुरः शहीद के घर से सोना चोरी करने के मामले में पुलिस की कार्रवाई से खफा भारती किसान यूनियन एकता उगराहां ने डेरा बाबा नानक थाने का घेराव किया है। यह घेराव ब्लॉक अध्यक्ष गुरबचन सिंह बेट की अगुवाई दिया गया। जानकारी अनुसार गत दिनी गांव मूलोवाली के एक फौजी सुखप्रीत सिंह शहीद हो गया था। गांव में भोग रखा गया था। इस दौरान गांव के दो नौजवान रणजीत सिंह और गोपाल सिंह शहीद के घर से 9 तोले सोना चोरी कर फरार हो गए।
शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते दोनों आरोपी को पकड़ लिया था, जांच में खुलासा हुआ कि रणजीत सिंह ने चोरी किया सोना अपनी बहन और एक महिला शरणजीत कौर को सौंप दिया था, लेकिन पुलिस की ओर से रणजीत सिंह की बहन और शरनजीत कौर को गिरफ्तार न करने के विरोध में भारतीय किसान यूनियरन एकता उगराहां और गांव के लोगों ने थाने का घेराव किया है। इस दौरान फैसला लिया कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हो जाती वह धरना जारी रखेंगे।