अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह और उनके नौ साथियों की रिहाई के लिए अमृतपाल सिंह के पिता आज गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा कि प्रदर्शन में शामिल कुछ अन्य युवाओं को पंजाब की अलग-अलग जेलों में बंद कर दिया गया है, जिनमें से कुछ युवा अमृतसर जेल में बंद हैं। जिसके बारे में पंजाब सरकार कोई सही जानकारी नहीं दे रही है और जिसके कारण आज श्री अकाल तख्त साहिब पर प्रार्थना करने आए हैं और प्रार्थना की गई है कि जल्द से जल्द युवाओं को बाहर निकालने में उनकी मदद की जाए।
हम प्रशासन से भी मांग करते हैं कि अमृतसर जेल में बंद करीब 30 युवाओं को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। जिस तरह गुरु महाराज ने 52 राजाओं को जेल मुक्त करवाया था, अरदास है कि उसी तरह जेल में बंद बंदी सिखों को भी रिहा किया जाए, जो जुल्म व हुक्म के खिलाफ हक-सच की लड़ाई लड़ी है।