अमृतसरः अजनाला में लवप्रीत तूफान को रिहा करने के मामले में अमृतपाल सिंह के समर्थकों के द्वारा बीते दिन पुलिस के साथ झड़प होने का मामला गरमा गया है। हाल ही में डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान इस घटना को निदनीय बताया और कहा वीडियोग्राफ़ी के जरिए लोगों की पहचान की जा रही है।
उन्होंने कहा कि घायलों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे। वहीं अब अमृतपाल सिंह ने डीजीपी गौरव यादव को सीधा चैलेंज कर दिया है। अमृतपाल सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफ़ी के आधार पर अगर पुलिस ने करवाई की तो हम दोबारा आएंगे। अगर दोबारा हम पर एफआईआर करेंगे तो दोबारा प्रदर्शन करेंगे। इसलिए डीजीपी सोच समझकर बयान दे। बता दें कि बीत दिन खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों के द्वारा अजनाला के थाने का घेराव किया गया। जिसमें पुलिस अधिकारी सहित 6 पुलिस कर्मी घायल हुए।