बठिंडा : संगत थाना की पुलिस पार्टी ने एक आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस स्टेशन के SHO ने बताया कि हमारी पुलिस पार्टी डुमवाली जीटी रोड पर गश्त कर रही थी और एक व्यक्ति को संदिग्ध के तौर पर रोका गया, जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक मैगजीन के साथ 32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई।
आरोपी की पहचान किरणपाल निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के तौर पर हुई है। आरोपी को अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर राजस्थान में लड़ाई-झगड़े और अलग-अलग थानों में 9 मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान में रेप का मामला भी दर्ज है।