अमृतसर : लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल नामांकन भरने के मौके पर विपक्ष पर तीखे जुबानी हमले किए। वह बड़े लश्कर के साथ नामांकन भरने पहुंचे, इस रोड शो में बड़ी संख्या में आप नेता मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए कुलदीप सिंह धालीवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पंजाब में आप सरकार के कार्यकाल में आम नागरिक को काफी राहत मिली है और आज हम बड़े समूह के साथ नामांकन भरने पहुंचे हैं और एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि जनता ने पंजाब में 13-0 के नतीजे देने का मन बना लिया है और जल्द ही अमृतसर समेत पंजाब की 13 की 13 सीटें आम आदमी पार्टी की झोली में गिरेंगी। उन्होंने बीजेपी और अकाली दल के उम्मीदवारों पर तीखी शब्दी हमला करते हुए कहा कि संधू साब को 4 तारीख को जहांज में बैठाकर भेज देना है और शिरोमणि अकाली दल जो वे खुद को पंथक पार्टी कहती हैं, उनके खुद के उम्मीदवार पंथक नहीं हैं। वे यहां तक कह रहे हैं कि वोट पार्टी को नही, चेहरे को वोट दो। दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल में केवल जीजा-साला रह गए है।