फिरोजपुर: फाजिल्का रोड पर बस और पराली से भरी ट्रैक्टर ट्राली में आमने-सामने की टक्कर हुई है। बस के ड्राइवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिरोजपुर की तरफ से फाजिल्का को पंजाब रोडवेज की यह बस जा रही थी और फाजिल्का की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली जो कि ओवरलोड थी और ओवर स्पीड थी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली चालक ने सीधी बस में टक्कर मार दी। जिससे कि बस खेतों में जा गिरी। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर बुरी तरह जहां घायल हुआ है। वहीं बस में मौजूद सवारियों को मामूली चोटे आई है और सभी को पीछे से दूसरी बस मंगवा कर आगे भिजवा दिया गया है। पुलिस ने मौके पर आकर जांच शुरू कर दी है।