डेराबस्सीः बरवाला रोड स्थित भगत सिंह नगर से अलग-अलग घरों के 7 नाबालिग बच्चे पिछले 36 घंटों से लापता हैं। सभी नाबालिग लड़के हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस बच्चों की तलाश में जुट गई है। लापता बच्चों के माता-पिता ने बताया कि रविवार सुबह करीब 5 बजे बच्चे घर से पार्क में खेलने के लिए गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। दोपहर 12 बजे भगत सिंह नगर की अलग-अलग गलियों में रहने वाले 5 अन्य बच्चे भी घर से खेलने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। लापता बच्चे एक-दूसरे को जानते हैं। लापता बच्चों में भगत सिंह नगर की गली नंबर 3 निवासी सूरज (15) पुत्र बेचू राम और अनिल (15) पुत्र सीता राम, गली नंबर 4 के ज्ञान चंद, 13 वर्षीय गौरव, अजय, गली नंबर 8 के दिलीप और विष्णु शामिल हैं।
परिवार वालों का कहना है कि बच्चों के एक दोस्त ने बताया कि सभी मुंबई जाने की बात कर रहे थे। 15 वर्षीय दीप जो सुबह सूरज और अनिल के साथ थाने के सामने पार्क में गया था। घर से भागने की बात कर रहे थे और अपने साथ चलने को कह रहे थे। वह डर के मारे उनके साथ नहीं गया और घर लौट आया था। वहीं परिजनों का कहना है कि बच्चों में से दो के पास मोबाइल तो है, लेकिन सिम नहीं है। बच्चे अपनी इंस्टाग्राम आईडी चला रहे हैं। वहीं एक दोस्त ने बताया कि लापता बच्चों में से एक ने उसे इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।
डेराबस्सी थाना प्रमुख मनदीप सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। मोबाइल की मदद से बच्चों की तलाश जारी है। बच्चे की फोटो अलग-अलग पुलिस स्टेशनों को भेज दी गई है। पुलिस टीम रेलवे स्टेशन पर जांच करने गई है।