अबोहरः पंजाब में एक बार फिर से किसानों पर पानी की मार पड़ गई है। दरअसल, अबोहर में देर रात अबोहर से कीकर खेड़ा को जाती रोड पर मलिकपुर माइनर के पास नहर टूटने से 50 फुट का फाड़ पड़ गया। जिसके कारण किसानों के कई एकड़ खेतों में पानी भर गया। सुबह होने तक यह पानी किसानों की गेहूं की फसल तक पहुंच गया किसान विसावाराम प्यारम सावन राम ने बताया कि रात को जिस समय नहर में कटाव आया था तभी अधिकारियों को सूचित कर दिया गया था।
लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। उधर, इस बाबत जे रविंद्र से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह मौके पर पहुंच गए थे लेकिन धुंध होने के कारण काम जल्दी शुरू नहीं हो पाया। उन्होंने नहर का पानी पीछे से बंद करवा दिया हैय़ किसानों ने बताया कि बीती रात नहर टूटने के कारण करीब 50 फुट का कटाव आ गया। इस कारण उनकी गेहूं की फसल सब्जियां सब कुछ पानी में डूब गई। उन्होंने कहा कि अब उन्हें डर है कि अगर नहर बंद ना हुई तो यह पानी उनकी धनिया तक आ जाएगा। मौजूद लोगों का कहना है कि धनिया के कुछ घरों के बीच में पानी पहुंच भी गया है। लेकिन अगर नहर बंद ना हुई तो उनके घर डूब जाएंगे उन्होंने नेहरू विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया है।