बठिंडा – तलवंडी साबो में डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।तलवंडी साबो के डीएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव जीवन सिंह वाला में दो पक्षों में एक कुत्ते को विवाद हुआ था। इस विवाद में बाप-बेटे की मौत हो गई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को नामजद कर लिया है और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
मामला दर्ज करने के बाद अलग-अलग टीमें बनाकर 4 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल किया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। बता दें कि पालतू कुत्ते को लेकर तेजधार हथियारों से देर रात आधा दर्जन के करीब नशे के आदी बदमाशों ने बेटे को गेट पर बुला कर काट डाला। बचाव के लिए आए पिता की भी हत्या कर दी। जिसके बाद घर में मौजूद मां पर भी हमला कर घायल कर दिया। मृतक बाप-बेटे की पहचान तलवंडी साबो के गांव जीवन सिंह निवासी मंदर सिंह (55) और अमरीक सिंह (32) के तौर पर हुई है।
गांव के दो नशेड़ी युवक मंदर सिंह के घर के बाहर पहुंचे और बेटे अमरीक सिंह को बाहर आने के लिए कहा। तीनों के बीच बहस हुई तो नशेड़ियों के साथ-साथ उनके साथियों ने तेजधार हथियारों के साथ अमरीक सिंह पर हमला कर दिया। ये देख बेटे को बचाने के लिए मंदर सिंह बाहर आया, लेकिन नशेड़ियों ने उन्हें भी काट दिया। घटना को देख मंदर सिंह की पत्नी दर्शन कौर भी बाहर आई, लेकिन आरोपियों ने उसे भी घायल कर दिया।