अमृतसर : भारत और पाकिस्तान के बीच साझा अंतरराष्ट्रीय अटारी वाघा सीमा पर देश के सबसे बड़े बीएसएफ झंडे का उद्घाटन बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने किया। जो 60 फीट ऊंचा है और यह विशेष प्रकार के कपड़े से बना है। उन्होंने कहा कि पहले इसी स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता था और अब सीमा पर 450 फीट का एक खंभा लगाया गया है और उस पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।
जिसके कारण यह स्तंभ खाली हो गया था और अब इस स्थान पर बीएसएफ का सबसे बड़ा झंडा फहराया जाता है। बीएसएफ के महानिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से 107 ड्रोन, 442 किलोग्राम हेरोइन और 23 हथियार बरामद किए गए है। वहीं उन्होंने कहा कि बॉर्डर के नजदीक के ग्रामीण भी बीएसएफ को पूरा सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि इस साल भी बीएसएफ ने 49 ड्रोन पकड़े है। वहीं बीएसएफ ने अब तक 89 किलो हेरोइन और 6 हथियार बरामद किए है।