बठिंडा : एसएसपी दीपक पारिक के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1.05 किलो ग्राम हेरोइन, दो कारें और 2 लाख 65 हजार ड्रग मनी बरामद की है।
जानकारी देते हुए एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना के आधार पर पता चला कि बठिंडा का रहने वाला तरसेम सिंह उर्फ़ सोमा नशे के कारोबार में संलिप्त है। वह ग्राहकों को छोटी छोटी क्वांटिटी मे नशा सप्लाई करता है। इस कारोबार में सोमा के साथ उसका एक रिश्तेदार कर्णप्रीत सिंह वासी काठगढ़ भी शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी सोम ने बताया कि वह नशे की खेप काठगढ़ में रहने वाले गणेश सिंह से लेकर आता है। पुलिस ने गणेश को भी काबू कर लिया। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि गणेश के ऊपर पहले भी नशे की सप्लाई को लेकर मामले दर्ज है। पुलिस ने गणेश को भी काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के उपर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है।