3. 42 रुपये के नकली नोट व 1 रंगीन प्रिंटर सहित अन्य सामान बरामद।
फिरोजपुर। जिला पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में बेचने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100-200 और 500 के नकली नोट तैयार करने वाले नकली नोट बरामद किए हैं। साथ ही 100/100 रुपए के 65,700 सहित कुल 3,42,800 नकली भारतीय मुद्रा, 200-200 रुपए के कुल 2,33,600 रुपए, कुल 500/500 रुपए सहित 1 रंगीन प्रिंटर बरामद किया गया।
मामले बारे जानकारी देते हुए एसएसपी सौम्या मिश्रा ने बताया कि 3 लाख 42 रुपये के नकली नोटों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो PUBG गेम खेलकर नकली नोट बनाने वाले लोगों के संपर्क में आये। इसके बाद YouTube और Google से नकली नोट बनाने का तरीका सीखा। जिसके बाद घर पर ऑनलाइन प्रिंटर ऑर्डर किया और प्रिंट करते थे नकली नोट। इस गिरोह का छोटी दुकानों में नोट चलाने की योजना थी, बाजार में भी कई नकली नोट दिये गये थे।
पूछताछ में आरोपी जसकरन सिंह उर्फ राजन ने बताया कि वह पबजी गेम खेलता था, इसकी पूरी जानकारी फेसबुक और यूट्यूब पर ली गई थी और नकली नोट की गुणवत्ता खराब न हो इसके लिए प्रिंटर और स्याही ऑनलाइन मंगवाई गई थी जब नोट असली जैसे दिखने लगे तो उसने नोट बेचना शुरू कर दिया। उसके निशाने पर जुए के अड्डे और छोटी दुकानें थीं, जहां नोट आसानी से चलाए जा सकते थे।