गुरदासपुर: जिले में पुलिसकर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में दो व्यक्ति एक पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गुरदासपुर के बॉर्डर एरिया सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस पर पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिसकर्मी बाइक पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोका और उनसे कागजात मांगे। इस दौरान दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को गालियां देना शुरू कर दिया।
पुलिस कर्मचारी ने जब उसे मोटर साइकिल के कागजात मांगे तो उन्होंने गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। साथी पुलिस कर्मचारी ने थाने में इसकी सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर आकर राजेश कुमार (बब्बा) और अरविंदर (सबी) को काबू करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।