फिरोजपुर : पाकिस्तान की ओर से भारत में हेरोइन की तस्करी की कोशिश लगातार की जा रही है। लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नही होता। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 2 तस्करों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। एसएसपी सोमिया मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपियों के पास से 6.655 किलो हेरोइन और 6 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।

डीजीपी गौरव यादव ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। जल्द ही बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपियों को सीआईए स्टाफ ने दबोचा है। पकड़ी हेरोइन और कैश पैकेटों में बंद था। प्रेस वार्ता में एसपी रणधीर कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।