लुधियाना : सेंट्रल जेल से हाल ही में वायरल हुए वीडियो के मामले में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 को जेल विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एक कैदी से मोबाइल फोन बरामद करने के मामले में थाना डिवीजन नंबर 7 में केस दर्ज किया था। इसके बाद उन्हें जेल विभाग से एक और शिकायत मिली है, जिसके आधार पर इसी मामले में 10 अन्य कैदियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। शिकायत जेल की बैरक में बनाए गए एक वीडियो से संबंधित है।
एसीपी ने कहा कि संबंधित जांच अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि लुधियाना सेंट्रल जेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कैदी जेल की बैरक में बर्थ-डे पार्टी मना रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।