बठिंडा। पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाब देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों से 10 मोबाइल फोन, सोने की बाली और लैपटॉप बरामद किया गया है। एसएसपी अवनीत कौड़ल ने बताया कि एसपी (डी) अजय गांधी की देखरेख में शहर और आसपास के इलाकों में हो रही लूटपाट और चोरी की वारदातों को ट्रेस करने के लिए डीएसपी डी राजेश शर्मा और सीआईए वन लगातार सर्च कर रही थी।
इसी के तहत 17 सितंबर को सीआईए वन की टीम को सूचना मिली कि कुणाल उर्फ टिंकू निवासी गली नंबर 36 परसराम नगर बठिंडा और सनम कुमार उर्फ गोलू निवासी गली नंबर चार इंदरा नगरी अबोहर शहर में मिलकर चोरी और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को इन दोनों रेलवे स्टेशन बठिंडा की तरफ स्कूटी में सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान उनके पास चोरी और लूट का सामान भी था। जिसे वे दिल्ली में बेचने के लिए जा रहे थे।
पुलिस ने स्कूटी सहित रेलवे स्टेशन के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनके पास से सोने की बालियों के दो जोड़े, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप बरामद किया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो जिन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने ये मोबाइल, सोने की अंगूठियां, लैपटॉप बठिंडा शहर के अलग-अलग स्थानों, भुच्चो मंडी से चुराए थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, जिनसे गहनता से पूछताछ की जाएगी, जिसमें अहम खुलासे होने की संभावना है।