Tech: WhatsApp पर कई दमदार फीचर्स मौजूद हैं। जिनके जरिए ना केवल आप अपनी अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं बल्कि आपका चैटिंग एक्सपीरियंस भी बेहतर हो सकता है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है।
WhatsApp पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को पता ही नहीं है। एक ऐसा ही शानदार फीचर WhatsApp पर मौजूद है। जिसकी मदद से आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में शामिल कॉन्टैक्ट से अपनी प्रोफाइल फोटो को छिपा सकते हैं।
अगर आपने WhatsApp पर कॉन्टैक्ट लिस्ट में किसी को एड कर लिया है तो उसे आपकी फोटो शो होती है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि कॉन्टैक्ट लिस्ट में एड करने के बाद भी आपकी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखे तो ऐसा करना भी संभव है।
WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो कैसे छिपाएं?
- सबसे पहले WhatsApp सेटिंग में जाएं।
- यहां आपको Privacy का ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
- Privacy के ऑप्शन पर टैप करते ही Profile Photo का ऑप्शन आपको दिखाई देगा।
- Profile Photo पर टैप करते ही आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे। Everyone, My contacts, My contacts except और Nobody.
इसमें से आपको My contacts except का ऑप्शन चुनना होगा। My contacts except पर टैप करते ही आपके सामने कॉन्टैक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप जिस भी कॉन्टैक्ट को अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखाना चाहते उसको सलेक्ट कर सकते हैं। Nobody करने पर कोई नहीं देख पाएगा WhatsApp पर प्रोफाइल फोटो।
वहीं अगर आप Everyone का ऑप्शन चुनते हैं तो सभी लोग आपकी प्रोफाइल फोटो को देख पाएंगे. इसके अलावा अगर आपको अपनी प्रोफाइल फोटो सभी से छिपानी है तो आप Nobody के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं।