मनोरंजन: बिग बॉस 19 में वीकेंड का वॉर इस बार रोहित शेट्टी ने होस्ट किया। सलमान खान इस समय इंडिया से बाहर हैं ऐसे में रोहित शेट्टी ने सभी कंटेस्टेंट्स का नंबर लगाया। बीते दिन एपिसोड में रोहित शेट्टी ने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की क्लास लगाई। इसके अलावा कुनिका ने नेशनल टेलीविजन पर मालती को लेस्बियन कहा था जिसके बाद उन्हें भी बातें सुननी पड़ी। अब आज के एपिसोड को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। संडे के वीकेंड के वॉर में घरवालों का जबरदस्त झटका लगेगा क्योंकि रोहित शेट्टी सभी को अपने अंदाज में सबक सिखाने वाले हैं।
प्रणित ने किया रोहित शेट्टी को रोस्ट
संडे वीकेंड वार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में प्रणित मोरे रोहित शेट्टी को ही रोस्ट करते दिख रहे हैं। रोहित ने प्रणित से पूछा कि – ‘जो भी यहां आता है उसको यही डर रहता है कि मेरे बारे में क्या बोला होगा’? रोहित ने फिर प्रणित से उनके बारे में कुछ कहने के लिए कहा। इस पर प्रणित ने रोहित शेट्टी को रोस्ट कर दिया। कॉमेडियन बोले कि – ‘रोहित सर इतने टैलेंटेड हैं यार उन पर खतरों के खिलाड़ी का होस्ट होना सूट करता है क्योंकि सबसे बड़ा खतरा दिलवाले फिल्म में उन्होंने 100 करोड़ डाले थे’। प्रणित की यह बात सुनकर रोहित शेट्टी के साथ-साथ सभी घरवाले हंसने लग गए।
View this post on Instagram
इस रोस्टिंग के बाद रोहित शेट्टी ने सभी घरवालों को शॉक बैंड पहनाकर उनको करंट के झटके भी दिए। प्रणित से रोहित शेट्टी बोले कि – ‘शाहरुख का अजय का सलमान का सबका बदला लेगा। फरहाना भट्ट को करंट के झटके भी दिए’।
शो में रो पड़ी तान्या मित्तल
इस हफ्ते शो में सेलिब्रिटी ज्योतिषी भी आने वाली है। उन्होंने इस दौरान सभी घरवालों के फ्यूचर के बारे में बताया। फरहाना ने ज्योतिषी से पूछा कि – ‘मैं जिंदगी में सक्सेसफुल कब हो पाऊंगी’? इस पर ज्योतिषी ने कहा कि – ‘तुम्हें सक्सेसफुल की डेफिनेशन भी नहीं पता है’। उन्होंने अमाल मलिक को यह भी कहा दिया कि उन्हें दुश्मनों की जरुरत नहीं है क्योंकि वो खुद के ही सबसे बड़े दुश्मन हैं।
इसके बाद सेलिब्रिटी ज्योतिषी ने तान्या के साथ भी बात की। उन्होंने कहा कि वो जिंदगी में काफी ज्यादा बुली हुई है। ये बात सुनकर तान्या इमोशनल हो गई और रोने लग गई। वो अपने इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाई। इसके बाद ज्योतिषी ने फिर तान्या को गले लगाकर चुप करवाया।