जयपुरः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता द्वारा महिला वकील के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पति से तलाक लेकर शादी करने का दबाव बनाकर आरोपी ने महिला वकील का शोषण किया। वहीं धर्म-परिवर्तन के लिए ब्लैक डॉक्यूमेंट साइन करवाकर नाम तक बदल दिया। लाखों रुपए ऐंठने के साथ बदनाम कर करियर खराब करने की धमकी दी गई। पीड़िता वकील ने बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जानकारी देते पुलिस ने बताया कि जयपुर की रहने वाली 39 साल की महिला वकील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मुस्लिम नेता होने के साथ ही आरोपी उसके बिजनेस में पार्टनर है। पार्टनर होने के कारण उसको पति से अनबन चलने के बारे में पता था। इस बात का फायदा उठाकर वह पति को छोड़कर उससे शादी करने की बात कहता था। आरोप है कि करीब एक साल पहले काम के बहाने आरोपी ने उसे फ्लैट पर बुलाया और मिलने जाने पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। बाद में आरोपी ने बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया। पीड़ित ने जब होश आने पर उसका विरोध किया और उस पर कार्रवाई करवाने की बात कही तो उसने शांत कराते हुए कहा कि पति से डिवोर्स के बाद, वह उससे शादी कर लेगा। नेता महिला को शादी करने का दबाव बनाने के साथ ही बदनाम कर करियर खराब करने की धमकी देता था। मेंटली टॉर्चर कर शादी का कहकर वह देहशोषण करने लगा। देहशोषण के दौरान आरोपी ने उससे लाखों रुपए भी ऐंठ लिए। जब महिला प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने जल्द ही डिवोर्स लेकर धर्म-परिवर्तन की बात भी कही।
डरे होने का फायदा उठाकर उसके बेटे का भी धर्मांतरण की बात कहने लगा। मना करने पर नेता होने की धौंस देकर बदनाम करने की धमकी दी। अगस्त-2025 में आरोपी के घरवालों के खिलाफ शिकायत की। आरोपी के घरवालों ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी। एक रिश्तेदार को मामले को समझ कर सुलझाने के लिए बुलाया। समझने की जगह आरोपी ने बेटे को काट के फेंक देने की बात कही। पुलिस में शिकायत पर धमकी देने लगा कि जिंदा नहीं जाने दूंगा। बजाज नगर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।