विरुद्धपुरः तमिलनाडु के विरुद्धपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां राजापलायम में मामले की जांच कर रहे दो पुलिसकर्मियों पर एक गिरोह ने हमला कर दिया। जहां शुक्रवार रात को पुलिसकर्मी पंजू मार्केट शराब की दुकान पर शिकायत मिलने के बाद गए थे। जहां नशे में धुत कुछ लोग हंगामा कर रहे थे। इसी दौरान गिरोह ने शिकायत दर्ज कराने वाले पर हमला कर दिया।
पुलिस पर हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि गिरोह पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीट रहा है। इस की सूचना मिलते ही मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे और दोनों को बचाया। फिलहाल रामकुमार और करुप्पासामी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, जब पुलिस अधिकारी राम कुमार और करुप्पासामी गिरोह को पकड़ने के लिए उनके पास पहुंचे तो गिरोह ने मारपीट करनी शुरू कर दी। उनमें से एक ने पुलिसकर्मियों को दबोच लिया, उनकी लाठी छीन पुलिस अधिकारी रामकुमार पर हमला कर दिया। जब करुप्पासामी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया। इसके अलावा जब उन्होंने इस झगड़े को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो आरोपियों में से एक ने जबरन उनका फोन छीन लिया और दूसरे ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। पूरे हमले को एक राहगीर ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।
पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर पालपंडी, किलिराजन, पंजली राजा और पंडियाराज सहित 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जबकि सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दो अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
