पंचकूला: सेक्टर-4 एमडीसी में एक सड़क हादसे के दौरान 83 साल के लेफ्टिनेंट जनरल कुलवंत सिंह मान का निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कुलवंत अपने घर के पास सैर कर रहे थे। इस दौरान डॉल्फिन चौक की ओर जाने वाली सड़क पर अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। यह हादसा साकेत्री रोड पर बीजेपी कार्यालय के हुआ है।
राहगीरों ने उन्हें सड़क पर घायल अवस्था में देखा जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही एमडीसी पुलिस थाने ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। वहीं आस-पास के पेट्रोल पंप पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी वाहन की पहचान हो पाए।
पुलिस ने बताया कि मृतक का बेटा कनाडा से आएगा तो उसके बाद पोस्टमार्ट्म सोमवार को करवाया जाएगा। अज्ञात वाहन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। जानकारी के अनुसार, कुलवंत सिंह मान का एक बेटा कनाडा पुलिस में सेवारत है। वहीं दूसरा बेटा भारतीय सेना में कर्नल के पद पर तैनात है। उनका पूरा परिवार बठिंडा का रहने वाला है।
उनकी तीन पीढ़ियों की ओर से भारतीय सेना में सेवाएं दी जा रही हैं। इस मामले में माता मनसा देवी थाना पुलिस ने बताया कि इस हादसे की पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आस-पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।