नई दिल्ली : गुजरात के द्वारका में ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान में पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को द्वारका के पास वरवाला गांव के समुद्र तट से लावारिस हालत में 16 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स मिलीं है। ये सभी पैकेट में भरे हुए थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार को देवभूमि द्वारका जिले के तटीय इलाके में लावारिस पड़ी 16 करोड़ रुपये कीमत की उच्च गुणवत्ता वाली अफगानी चरस बरामद की। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने ड्रग्स के और पैकेट खोजने के लिए 10 से 12 गांवों को कवर करने वाले 50 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सागर सुरक्षा दल की टीम को वराला गांव के तटीय इलाके में गश्त के दौरान 3 प्लास्टिक बैग मिले, जिनमें किसी नशीले पदार्थ के 30 पैकेट थे जिनमें से प्रत्येक का वजन लगभग 1 किलोग्राम था। बाद में फोरेंसिक टीम में शामिल अधिकारियों ने पैकेटों की जांच करने पर पाया कि यह उच्च गुणवत्ता का 32.05 किलोग्राम वजन का प्रतिबंधित पदार्थ है।