पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला जिले के एमडीसी सेक्टर 4 के स्पलैश नामक सैलून में पुलिस ने देर रात रेड मारी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड की और वहां से तीन युवतियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। एमडीसी सेक्टर 4 स्पलैश नामक सैलून चलाया जा रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पैसे लेकर वहां पर वेश्यावृत्ति का धंधा किया जाता है।
सूचना मिलने के बाद एसीपी विजय नेहरा और क्राइम ब्रांच ऑफिस की टीम ने सपा में नकली ग्राहक बनाकर भेजा। जब वहां पर डील फाइनल हो गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पुलिस ने सपा के संचालक, एक महिला और दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
पंचकूला कोर्ट में तीनों युवतियों और व्यक्ति को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें हरीश अरोड़ा को 14 दिन के लिये न्यायिक हिरासत में भेजा गया। और युवतियों के 164 के बयान दर्ज किए गए।
कंप्लेंट करने वाले रिकी धर्माणी के वकील संदीप शर्मा ने बताया कि काउंटर पर 2000 देकर एंट्री होती थी और अंदर सपा के साथ व्यशवृति का काम होता था। पुलिस को जब इस मामले में कंपलेट दी गई तो, पुलिस ने एक नकली ग्राहक बनाकर 500 के 8 नोट कुल 4000 देकर सैलून में भेजा गया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।