पंचकूला: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पंचकूला पुलिस विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला पुलिस ने कमर कस ली हुई है। इसी कड़ी में अब डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने सेक्टर-5 में स्थित परेड ग्राउंड का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी के साथ जायजा लिया।
बता दें कि 26 जनवरी को होने वाली इसी परेड ग्राउंड में माननीय राज्यपाल ध्वजारोहण करने वाले हैं। वह परेड की सलामी करेंगे। कार्यक्रम की गरिमा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में भी ले लिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि के साथ भी जिला पुलिस लगातार महत्वपूर्ण स्थानों जैसे कि बस स्टैंड, व्यस्त बाजार और रेलवे स्टेशन पर डॉग स्कवॉड की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कह दिया है कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं होगी। सभी थाना प्रभारियों और चौंकी इंचार्जों को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में कॉम्बिंग करने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही शहर के होटलों, सराय और धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।
शहर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति के रिकॉर्ड और पहचान पत्र की गहनता के साथ जांच की जा रही है। जिले की सीमाओं और आंतरिक मार्गों पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 34 विशेष नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर पुलिस बल द्वारा संदिग्ध वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के हाथों में हैं।
इनके सहयोग के लिए 4 स्वैट कमांडो टीमें भी 24 घंटे एक्टिव है। इसके अलावा जिले में एक्टिव 11 पीसीआर, 19 ईआरवी और 25 राइडर लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी भी इमरजेंसी स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा पाए। पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज ने जिलावासियों को आश्वस्त करते हुए कह दिया है कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करना ही हमारा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमने जिले भर में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया है। तकनीकी निगरानी के साथ-साथ हमारी टीमें भी धरातल पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। मैं नागरिकों से अपील करता हूं कि वे निर्भय होकर इस उत्सव का हिस्सा बनें, पुलिस आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।
लोगों से की अपील
पुलिस प्रशासन ने जनता से साथ की अपील की है। इसके साथ ही लोगों को सूचित किया गया है कि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस वस्तु जैसे कि बैग, टिफिन या अन्य संदिग्ध सामग्री नजर आए तो उसे कतई न देेखें। इसकी सूचना तुरंत अपने आस-पास के थाने या हरियाणा डायल 112 पर दें। सतर्कता ही सुरक्षा की पहली कड़ी है और आमजन के साथ से ही सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।