नई दिल्लीः विजय चौक के पास दिल्ली पुलिस के एक जवान ने खुद को आग लगा ली। बताया जाता है कि हेड कांस्टेबल कुलदीप ने खुद आग लगाई थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और इसके बाद घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर थोड़ा डिस्टर्ब है।
आग लगाने की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाकर उसे उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हवलदार के गले और सीने पर जलने के निशान मिले हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।