चंडीगढ़ः सेक्टर 32 में सेवक फॉरमेंसी शॉप पर हुई फायरिंग के मामले में चंडीगढ़ पुलिस की साबा गैंग के शार्प शूटर राहुल और रौकी के साथ मुठभेड़ हो गई। जहां चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने सुबह सेक्टर-39 जिरी मंडी के पास शूटरों का एनकाउंटर कर दिया। सुबह लगभग 6 बजे हुई इस मुठभेड़ में 2 शूटर घायल हो गए, जिनकी पहचान रवि और रौकी के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सेक्टर-16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीन आरोपियों में से एक आरोपी ने बीते दिन जालंधर रामा मंडी में फॉर्च्यूनर सवार प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों पर डेराबस्सी में गाड़ी छीनने के मामले में भी इन गैंगस्टरों का हाथ बताया जा रहा है। दरअसल, डेराबस्सी में गैंगस्टर एक्टिवा पर सवार होकर आए थे, लेकिन वारदात को अंजाम देने में नाकाम हो गए थे। इन्होंने राजस्थान के जयपुर में भी गाड़ी छीनने की कोशिश की थी। 3 गैंगस्टर एक कार में सवार थे। पुलिस ने जब पीछा किया तो इनकी गाड़ी पोल से टकराई और तीनों घायल हो गए। इसके बाद पुलिस से मुठभेड़ में राहुल और रौकी नामक दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि तीसरा साथी कार चला रहा था। सूत्रों के अनुसार, आज आरोपियों ने एक टैक्सी स्टैंड पर फायरिंग करने की योजना बनाई थी और 50 लाख रुपए की मांग की थी। ये फायरिंग करने के लिए ही चंडीगढ़ आए थे और पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई फायरिंग की घटनाओं में भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की गाड़ी रुकवाने का इशारा किया था, लेकिन इस दौरान हालात बिगड़ने पर पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें दोनों शूटर घायल हो गए। पुलिस ने मौके से गाड़ी भी कब्जे में ले ली है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच पहले ही सेक्टर-46 के रहने वाले रवि बिष्ट को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया था कि मुल्जिम रवि बिष्ट सेक्टर-32 में एक लैबोरटरी चलाता है, जिसमें उसका एक पुलिस मुलाजिम साथी (पार्टनर) भी है। दोनों ने मिलकर फार्मेसी पर फायरिंग की साजिश रची थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय काउंटर पर बैठे दुकानदार के पुत्र टनिश ने बाल-बाल बचते हुए तुरंत अपने परिवार वालों को सूचित किया था। इसके बाद दुकानदार जगदीश, वासी सेक्टर-32, मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर सेक्टर-34 थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और जिला अपराध शाखा की टीमें मौके पर पहुंचीं। फॉरेंसिक टीम ने घटना वाली जगह से एक खाली कारतूस बरामद किया था। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो युवा एक्टिवा पर आते और फायरिंग कर फरार होते नजर आए, जिसके आधार पर मुल्जिमों की पहचान की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार और घायल मुल्जिमों से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्दी ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।