अमृतसर: जिले के जंडियाला गुरु में कुछ दिन पहले दुकानदार की फिरौती का मामला सामने आया था। जिसके बाद आरोपियों ने जंडियाला गुरु में दुकान के बाहर फायरिंग भी की थी। इस दौरान दुकान पर काम करने वाली एक लड़की घायल हो गई थी।
इस मामले मे जानकारी देते हुए DIG सतिंदर सिंह ने बताया कि इस घटना को जोबन बिल्ला नाम के गैंगस्टर और उसके दो साथियों ने अंजाम दी थी। पुलिस इससे पहले ही बिल्ला के दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आज जब पुलिस जोबन उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उस दौरान बिल्ला गैंगस्टर ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । जवाबी कार्रवाई में जोबन उर्फ बिल्ला गैंगस्टर को गोली लगी और वह घायल हो गया।