फलोदीः जिले के भोजासर थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। कॉन्स्टेबल थाने से 30 किलोमीटर दूर पलीना गांव में सूने इलाके में पड़ा मिला, लोगों ने तुरंत उसे फलोदी हॉस्पिटल दाखिल करवाने के लिए ले जाया जाने लगा कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कॉन्स्टेबल का शरीर मिट्टी से सना था। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी देते हुए फलोदी थाना सीआई महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 8 बजे लोहावट थाना क्षेत्र के पलीना गांव से 2 किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में फलोदी जिले के जांबा निवासी और भोजासर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल शैतानराम (35) पुत्र जोराराम पड़ा मिला। कॉन्स्टेबल शैतानराम की उस समय सांसे चल रही थी। कॉन्स्टेबल ने केवल पैंट पहनी हुई थी। पैंट और शरीर मिट्टी से सना हुआ था और पास ही में मोबाइल पड़ा मिला।
कॉन्स्टेबल का शर्ट-टीशर्ट और चप्पल-जूते आसपास कहीं नहीं मिले। लोगों ने जब उन्हें देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस से कॉन्स्टेबल को फलोदी जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। फलोदी पुलिस थाना के सीआई महेंद्र दत्त शर्मा भी सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और कांस्टेबल की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शैतान राम का परिवार श्रीराम नगर की ढाणी जांबा का रहने वाला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।