लुधियानाः ऑपरेशन कासो के तहत समराला के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम का नेतृत्व डीएसपी तरलोचन सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
इसी के चलते पुलिस टीम द्वारा विभिन्न अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाली ही में पुलिस की टीम ने आप्रेशन कासो के तहत लुधियाना के समराला में दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीम ने मोहल्ले के कई घरों के चप्पे-चप्पे की छीनबीन की और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।
डीएसपी तरलोचन सिंह ने बताया कि एसएसएस ज्योती यादव के दिशा निर्देशों अनुसार ये कासो आप्रेशन चलाया गया है। उन्होंने बताया कि नशे के हॉटस्पाट इलाके समराला के आईटीआई के पास मोहल्ले में आज छानबीन की गई है। इस दौरान जो लोग नशे के धंधे में संलिप्त थे उनके घरों की चेकिंग की गई है। उन्होंने कहा कि अभी उन्हें कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य पूरी तरह नशा मुक्त हो जाएगा।