गुरदासपुरः पंजाब सरकार के नशेयां खिलाफ जंग अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। वहीं पुलिस प्रशासन नशा करने वालों को रोकने के लिए भी विभिन्न अभियान चला रही है। इसी अभियानों के चलते कादिया थाना पुलिस ने हैरोइन बेचने जा रहे 2 नशा तस्करों को 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने झाड़ियों में छुपकर नशा करने वाले 6 युवकों को भी दबोचा है। पुलिस ने उनपर एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अदालत के आदेश पर उन्हें नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है, जब वे पूरी तरह से नशा छोड़ देंगे तो उन्हें पुनः अदालत में पेश किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कादियां थाना प्रमुख निर्मल सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री पंजाब डीजीपी साहिब व एसएसपी साहिब के दिशा निर्देशों पर नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत भानु व बब्बल नामक 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद हुई, जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे।
इसके अलावा भगवान रोड रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में 6 युवक नशा करते मिले, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें सरकारी अस्पताल के नशा मुक्ति शिविर में भेजा जाएगा। जब वे नशा छोड़ देंगे तो उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने में स्थानीय लोगों से भी सहयोग मांगा है।